लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोप है कि भदौरिया ने एक न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान यह अभद्र टिप्पणी की।
मामला प्रकाश में आने पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई के साथ पार्टी समर्थक थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई। बाजपेई ने आरोप लगाया कि सपा प्रवक्ता ने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ का नाम भी शरारत पूर्ण तरीके से जानबूझकर गलत उच्चारण करते हुए लिया। अपनी अभद्र टिप्पणी से सपा प्रवक्ता ने धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का काम किया है।
पुलिस का कहना है कि टीवी चैनल में डिबेट के दौरान सपा प्रवक्ता के कहे गए कथन की सीडी लेकर जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल बीजेपी प्रवक्ता हीरो बाजपेयी की तहरीर पर हजरतगंज थाने पर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के खिलाफ धारा 153A, 295A, 298, 504, 505(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।