Maharajganj

महराजगंज: नव सृजित चौक बाजार नगर पंचायत के अध्यक्ष  के रूप मे संगीता देवी ने पद और गोपनीयता का लिया सपथ

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
चौक बाजार
महराजगंज: नव सृजित चौक बाजार नगर पंचायत के अध्यक्ष  के रूप मे संगीता देवी ने पद और गोपनीयता का सपथ लिया ।उप जिलाधिकारी सदर दिनेश मिश्रा ने सपथ दिलाया। इनके साथ सभासद रंजू देवी, नरोत्तम प्रसाद,गोवर्धन प्रसाद, त्रिभुवन गुप्ता, रीना देवी, श्रीराम गुप्ता, प्रियंका बर्मा, अजय कुमार, हरिकेश पटेल, उर्मिला देवी, आशीष साहनी, विजय मद्धेशिया,नेहा यादव और पवन कुमार बर्मा ने भी पद और गोपनियता की सपथ ली। इस अवसर पर ईओ दिनेश कुमार सिंह, त्यागीनाथ उर्फ फलहारी बाबा, प्राचार्य बीएन सिंह, जितेंद्र जायसवाल, विजय यादव, मनोज पटेल सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे ,!

Most Popular