मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महराजगंज: सिन्दुरिया थाना क्षेत्र पतरेगवां के बेनीगंज चौराहे पर सुबह दस बजे दिन ट्यूशन पढ़ सिन्दुरिया से आ रही छात्रा को बचाने में बौलिया राजा निवासी कृष्ण चन्द्र पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक चालक ने साइकिल सवार छात्रा को बचाने के चक्कर मे जोरदार ठोकर मार दिया जिससे दोनों बुरी तरफ घायल हो गये। सुबह किसी काम से अपने घर सिन्दुरियां जा रहे और तभी सिन्दुरिया से ट्यूशन पढ कर अपने घर आ रही थी । ग्रामीणों के सहयोग से एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय महराजगज भेजा गया । थानाध्यक्ष नासिर हुसैन ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्यवाई की जाएगी। मामला संज्ञान में है।
