देश में कोरोना अपडेट: देश में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, बीते 24 घंटों में आए 1,190 नए मामले, 2 लोगों की हुई मौत

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। मंगलवार के मुकाबले देश में कोरोना के नए मामले में आज बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। आज देश में करीब 1000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में नए मामलों में भी कमी आई है। वहीं दूसरी तरफ सक्रिय मामलों में भी गिरावट आई है। अब यह आंकड़ा 16,243 पर पहुंच गया है।

आज यानी 02 नवंबर 2022 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,190 नए मामले सामने आए। इससे पहले 01 नवंबर 1,046 नए मामले सामने आए थे। आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.04 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.8 फीसदी पर पहुंच चुकी है।

पिछले 24 घंटों में 2 लोगों की मौत कोरोना से हुई है, पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1,190 बताई गई है। यदि दैनिक सक्रिय मामलों की दर की बात की जाए तो वो 1.59 फीसदी रही। गौरतलब है कि अब तक करीब 90.1 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते 24 घंटों में 83,167 जांच की गई।
इस संक्रमण से अब तक 530452 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि देश भर में 44109133 मरीज ठीक हो चुके हैं। भारत में प्रति दस लाख लोगों पर करीब 640,454 टेस्ट किये गए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक वैक्सीन के 219.7 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं।