बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की बहन अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी. बता दें कि वह किस पार्टी से चुनाव मैदान में उतरेंगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. सोनू सूद ने आज घोषणा की कि उनकी बहन अगले साल की शुरुआत में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. अभिनेता ने फिलहाल इस बात की जानरकारी नहीं दी है कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी.
अभिनेता ने रविवार को कहा कि मालविका सूद की पार्टी में शामिल होने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. सोनू सूद ने राजनीति में शामिल होने के अपने इरादे से फिलहाल इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, उनके परिवार की रुचि शिक्षा और स्वास्थ्य में है. उन्होंने कहा कि वे पंजाब के लोगों की सेवा करना चाहते हैं.