जापान के पूर्व विदेश मंत्री फुमियो किशिदा ने बुधवार को जापान की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में जीत हासिल कर ली। किशिदा ने 257 वोट हासिल करके अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तारो कोनो पर जीत हासिल की। कोनो को सिर्फ 170 वोट मिले। जापान में इस बार सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस चुनाव में जीत हासिल करने वाले का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय है।