Maharajganj

महराजगंज: जिलाधिकारी महराजगंज व पुलिस अधीक्षक महोदय महराजगंज द्वारा थाना कोतवाली व थाना चौक पर की गयी जनसुनवाई, निपटाए 24 मामले

ब्यूरो चीफ़ राज पाण्डेय की रिपोर्ट

महराजगंज: आज दिनांक 11.06.2022 को थाना समाधान दिवस के अवसर पर श्रीमान् जिलाधिकारी महराजगंज श्री सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ  द्वारा थाना चौक  व थाना कोतवाली पर जनसुनवाई की गयी । जनसुनवाई के दौरान जनशिकायतों को सुनकर उसके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया। तथा राजस्व व पुलिस टीम का गठन कर गुण दोष के आधार पर जनशिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस पर आने वाले प्रार्थना पत्र तथा जनपद मुख्यालय/उच्चाधिकारीगण से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को जो भूमि विवाद सम्बन्धित हो थाना दिवस पर उच्च प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाय। जनसुनवाई के दौरान थाना चौक पर -05 व थाना कोतवाली पर – 49, कुल = 54 प्रा0पत्र  प्राप्त हुये।

जनपद के विभिन्न थानों पर समाधान दिवस के अवसर पर कुल- 236  प्रा0 पत्र प्राप्त हुए जिसमें से कुल़-24 जनशिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया । शेष जनशिकायतों के शीघ्र व गुणवतापूर्वक निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम को निर्देशित किया गया।

Most Popular

To Top