Maharajganj

महराजगंज: स्वास्थ्य विभाग का अचल प्रशिक्षण केंद्र बना लावारिश आशियाना।

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

सिन्दुरिया

महराजगंज: सिन्दुरिया स्थित स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्ष 2000 मे करोड़ो की लागत से बनाई गयी अचल प्रशिक्षण केंद्र जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री व स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी,आशा की समय समय पर ट्रेंनिग कराया जाता रहा है जिसकी वर्तमान मे स्थिति यह है कि  ट्रेंनिग सेन्टर व कर्मचारी आवास के जंगले के शीशे टूट गये है और सफाई तों लगता है कई बर्षो से नही हुआ चारो तरफ गन्दगी की भरमार है, इतनी बड़ी परियोजना मे कोई चौकीदार भी नहीं है।रख रखाव व दुर्व्यवस्था तथा जिम्मेदार लोगों की तैनाती न होने से ग्रामीणों ने अपना आशियाना बना रखा हैं इसका कैम्पस जानवरो का चारागाह बना हुआ है।कई साल से बिहार का निवासी एक व्यक्ति कर्मचारियों के आवास मे अपना आशियाना बनाये हुए है जिसकी जिम्मेदारो को कोई चिंता नही है,कुछ ग्रामवासियो ने भी सालों से इसे आवास के रुप मे अपना कब्ज़ा जमाये हुए बेखौप रहते है।स्वास्थ्य कर्मी के रूप से कर्मचारी आवास मे रहता है शकील अहमद जो  जगदौर स्वास्थ्य केंद्र पर (पी एम डब्लू ) कुष्ठ रोग के पद पर कार्यरत हैं ने बताया कि मेरे कहने पर भी लोग नहीं मानते हैं औऱ जबरिया कब्ज़ा किये हुए है।


इस सम्बन्ध मे सीएचसी जगदौर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित कुमार ने बताया कि गांव के जो लोग अनाधिकृत रुप रह रहे हैं इसकी जानकारी मुझे नहीं है तथा ट्रेनिंग भी अब सीएचसी पर ही कराई जाती है,अगर गांव के लोगों द्वारा कब्जा किया गया है तो जाँच कर कार्रवाई की जाएगी।

Most Popular

To Top