राफेल फाइटर प्लेन डील को लेकर शनिवार को कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. फ्रांस में राफेल डील की जांच के आदेश दिए गए हैं. फ्रांस की ओर से न्यायिक जांच शुरू करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने राफेल सौदे की जेपीसी जांच की मांग की है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा फ्रांस की वेबसाइट ‘मीडियापार्ट’ ने रिलायंस-डसॉल्ट डील के सारे सबूत सार्वजनिक कर दिए हैं. मोदी सरकार और राफेल डील अब साफ हो गई है. क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब संयुक्त संसदीय समिति की जांच की अनुमति देंगे.
इस पर कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी बार-बार सबूतों के साथ कहती रही है कि राफेल सौदे में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है लेकिन सरकार ने इस पर ध्यान नही दिया. फ्रांस में इस सौदे में हुए भ्रष्टाचार को लेकर नए खुलासे हुए है और पूरे प्रकरण की जांच हो रही है इसलिए भारत सरकार को भी जेपीसी से मामले की जांच करवानी चाहिए. कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस झूठ और मिथकों का पर्याय है. आज उसने फिर से राफेल सौदे के बारे में झूठ बोला है. अगर किसी देश का एनजीओ किसी आरोप के खिलाफ शिकायत करता है और उसका वित्तीय अभियोजन निकाय उसके अनुसार जांच का आदेश देता है, तो इसे भ्रष्टाचार के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.