Q R कोड सिस्टम: देश भर में लगातार डिजीटल इंडिया के तहत हर तरफ ऑनलाइन पेमेंट का सिस्टम लागू किया जा रहा है जिससे लोगों को अपने पास कैश रखने की आवश्यकता नहीं है। लखनऊ में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज कंपनी की इलेक्ट्रिक सिटी बस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। अब सिटी बसों में क्यूआर कोड सिस्टम लागू होने जा रहा है। अब यात्री मोबाइल से किराया दे सकेंगे।
सिटी ट्र्रांसपोर्ट कंपनी के प्रबंध निदेशक पीके बोस ने बताया कि हम यात्रियों को एक और सहूलियत मुहैया कराने जा रहे है। अब यात्रियों के बैंक खाते से सफर का किराया कंपनी के खाते में ट्रांसफर हो जाएगा। इसके तहत यात्री मोबाइल से सिटी बस का किराया भर सकेंगे।
सिटी ट्र्रांसपोर्ट कंपनी के प्रबंध निदेशक पीके बोस ने शनिवार को बताया कि अगले हफ्ते इलेक्ट्रिक सिटी बस में क्यूआर कोड सिस्टम लागू करने जा रहे हैं। यात्री इस अलग-अलग क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन करेंगे तो दो तरह की सुविधाएं हासिल हाेंगी।
एक क्यूआर कोड से राजधानी में चलने वाली सिटी बसों का विवरण आपके मोबाइल पर डिस्प्ले हो जाएगा, जिसमें किस रूट पर किस नंबर की सिटी बस कितने समय कहां से हासिल होगी का विवरण शामिल होगा। साथ ही, दूसरे क्यूआर कोड को स्कैन करेंगे तो बस का किराया मोबाइल से चुका सकेंगे। प्रबंध निदेशक ने बताया कि इन दोनो सुविधाओं को लागू करने का कार्य पूरा होने वाला है।