कोरोना महामारी से लड़ने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो प्रयास किए हैं उसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने सीएम योगी की तारीफों के पुल बांधे हैं. ऑस्ट्रेलिया के संसद सदस्य क्रेग केली ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोरोना प्रबंधन की तारिफ की है. उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कोरोना प्रबंधन की तारीफ करते हुये कहा कि 24 करोड़ की आबादी वाले राज्य ने आइवरमेक्टिन टैबलेट का प्रयोग कर दूसरी लहर पर अंकुश लगाया है. केली ने ट्वीट किया ‘‘ भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 230 मिलियन है. इसके बावजूद कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट डेल्टा पर लगाम लगाई है.
यूपी में आज कोरोना के दैनिक केस 182 है जबकि यूके की जनसंख्या 67 मिलियन है और दैनिक केस 20 हजार 479 हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए यूपी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग की सलाह अनुसार प्रदेश में आइवरमेक्टिन को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रयोग किया इसके साथ ही डॉक्सीसाइक्लिन को भी उपचार के लिए प्रयोग में लाया गया.वहीं यूके की जनसंख्या 6.7 करोड़ है. यूके में आइवरमेक्टिन को रिजेक्ट किया कहा और वैक्सीन पर भरोसा किया गया. आज यूके में 20,479 नए केस हैं. इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन भी योगी सरकार के कोविड प्रबंधन कीतारीफ कर चुका है. ग्रामीण इलाकों में राज्य सरकार के माइक्रो मैनेजमेंट को डबल्यूएचओ ने सराहा था. डबल्यूएसओ ने अपनी वेबसाइट पर यूपी के कोरोना प्रबंधन की खुल कर तारीफ की थी. कोरोना वायरस की पहली लहर के दौरान भी डबल्यूएसओ ने योगी सरकार के मैनेजमेंट की तारीफ की थी.