केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को अप्रैल और मई सत्र की जेईई मेन परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा कर दी। उन्होंने ऐलान किया कि जेईई मेन के तीसरे चरण की परीक्षा 20 जुलाई से 25 जुलाई तक और चौथे चरण की परीक्षा 27 जुलाई से 2 अगस्त के बीच होगी। अगर किसी परीक्षार्थी ने पहले इन चरणों के लिए आवेदन नहीं किया तो उसे भी एप्लाई करने का मौका दिया जाएगा। ऐसे परीक्षार्थी पहले चरण के लिए 6 जुलाई से 8 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। जबकि चौथे चरण की परीक्षा में बैठने के लिए 27 जुलाई से 2 अगस्त के बीच एप्लाई किया जा सकता है।
वहीं, नई आयोजन तिथियों और परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराने समेत अन्य सहयोग के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ निशंक ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी धन्यवाद दिया। साथ ही धैर्य रखने के लिए अभिभावकों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए, उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं भी दीं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पूरा संबोधन यहां सुना जा सकता है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने अपने करीब सात मिनट के संबोधन में जेईई परीक्षा प्रणाली में बदलावों को स्वीकृति देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। डॉ निशंक ने बताया कि अब परीक्षाएं चार चरणों में और 13 भाषाओं में होने लगी हैं। इसके साथ ही कोरोना महामारी के कारण आवेदन नहीं कर पाए छात्रों को आवेदन का पुन: मौका दिया जाएगा। वहीं, इसी अवधि में परीक्षा केंद्र भी बदले जा सकेंगे। इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या पिछली बार से दोगुनी बढ़ाई है। इससे सामाजिक दूरी की अनुपालना में मदद मिलेगी। परीक्षाओं के दौरान कोविड-19 दिशा-निर्देशों के पालन पर जोर रहेगा।