लखनऊ विश्वविद्यालय के 30 अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को नरेंद्र देव अंतर्राष्ट्रीय छात्रावास में किया गया स्थानांतरित, जाने कारण

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने आचार्य नरेंद्र देव हॉल का निरीक्षण किया। लखनऊ विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विभिन्न देशों (अफगानिस्तान, कजाकिस्तान, फिजी और श्रीलंका) के 30 अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को आज एचआरडीसी (यूजीसी) गेस्ट हाउस से नरेंद्र देव अंतर्राष्ट्रीय छात्रावास में स्थानांतरित किया गया। क्योंकि अभी तक इस छात्रावास में मरम्मत तथा नवीनीकरण का कार्य चल रहा था इसलिए इन्हें एचआरडीसी गेस्ट हाउस में ठहराया गया था। इस छात्रावास में इन छात्रों के लिए वाटर कूलर, वाशिंग मशीन, डीप फ्रीजर आदि की व्यवस्था की गई है।

छात्रावास के प्रोवोस्ट डॉ अनूप कुमार सिंह ने बताया कि इस अवसर पर छात्रावास परिसर में पीपल का एक पौधा भी लगाया गया तथा कुलपति ने विदेशी छात्रों से विस्तृत बातचीत की। इस दौरान अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर पूनम टंडन, चीफ प्रोवोस्ट प्रोफेसर नलिनी पांडे, एडिशनल चीफ प्रोवोस्ट प्रो मोनिशा बैनर्जी, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राकेश द्विवेदी, डॉ ओपी शुक्ला, डॉ महेंद्र अग्निहोत्री, डॉ सुचित स्वरूप, प्रोफेसर आरिफ अयूबी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *