लखनऊ विश्वविद्यालय में ट्रेन योर माइंड बाय इंक्रीजिंग अवेयरनेस विषय पर एक वेबीनार का आयोजन हुआ

लखनऊ विश्वविद्यालय के भाषा विज्ञान विभाग ने मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए “ट्रेन योर माइंड बाय इंक्रीजिंग अवेयरनेस” शीर्षक एक वेबीनार का आयोजन किया। वेबीनार में विभाग के स्नातक छात्रों के साथ-साथ परास्नातक एवं शोध छात्र भी उपस्थित थे। वेबीनार की मुख्य वक्ता ब्रह्मकुमारी प्रियता कुमार थी जो स्वयं विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा है। प्रियता कुमार ने एक तथ्य समर्थित प्रेजेंटेशन के द्वारा छात्रों को अपने मन को स्थिर कर एकाग्रता बढ़ाने एवं अपने लक्ष्यों को पाने के लिए मानसिक शक्ति को बढ़ाने के विषय में अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने सफलता की तरफ जाने वाले रास्ते में योग व राज योग का महत्व भी समझाने की कोशिश की। वेबीनार में छात्रों ने वक्ता के साथ इंटरएक्टिव सेशन में हिस्सा लिया व अपने निजी सवाल भी पूछे।

वेबीनार में काउंसलिंग एंड गाइडेंस सेल की ओर से डायरेक्टर प्रोफेसर मधुरिमा प्रधान एवं डेप्युटी डायरेक्टर डॉक्टर वैशाली सक्सेना मौजूद थे। प्रो मधुरिमा प्रधान ने काउंसलिंग एंड गाइडेंस सेल की स्थापना के पीछे के उद्देश्य को सभी प्रतिभागियों के साथ साझा किया और बताया की काउंसलिंग और गाइडेंस सेल विश्व विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के मानसिक स्वास्थ्य की तरफ दिए जाने वाले ध्यान का प्रतीक है। भाषा विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कविता रस्तोगी, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर के श्री कुमार, विभाग के काउंसलिंग एंड गाइडेंस सेल की कोऑर्डिनेटर माद्री ककोटी, स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर मोहम्मद शफात भी मौजूद थे। प्रो रस्तोगी ने वेबीनार की शुरुआत में सभी का स्वागत किया और प्रोफेसर श्री कुमार ने अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *