सिंदुरिया
सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया के पश्चिम सिवान में सिवान में बलिया नाले के पास एक खेत में जुताई करने के दौरान अज्ञात कारण से लगी आग में एक ट्रैक्टर धू धू कर जलकर खाक हो गई ।
सिंदुरिया निवासी अनुराग पटेल अपनी ट्रैक्टर से शुक्रवार की शाम को 6:00 बजे सिंदुरिया सोनवाल गांव के बीच स्थित बलिया नाले के पास सिंदुरिया निवासी एक व्यक्ति का खेत जोत रहे थे ।इस दौरान अज्ञात कारणों से ट्रैक्टर में आग पकड़ लिया। चालक के शोर मचाने पर अगल-बगल के किसान एवं ग्रामीण भाग का ट्रैक्टर के पास गए और आज को बुझने लगे जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक देर हो चुकी थी ।आग से ट्रैक्टर पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका है ।