यूपी चुनाव 2022: उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण के मतदान के लिए दिग्गज नेताओं का प्रचार अभियान बहुत जोरों- शोरो पर है। इसी के तहत मेरठ जनपद में सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के गांव दबथुवा में भाजपा प्रत्याशी द्वारा जनसंपर्क के दौरान जमकर विरोध हुआ। इस दौरान पथराव भी हुआ। बताया गया कि पथराव में कई लोग घायल हुए हैं।
भाजपा की स्टार प्रचारक व इंटरनेशनल रेसलर बबीता फोगाट के काफिले पर शनिवार को दबथुआ में हमला हो गया। बताया गया कि बबीता फोगाट घर-घर प्रचार कर रही थीं। इसी दौरान रालोद समर्थक लाठी- डंडे लेकर उनके सामने आए और नारेबाजी करने लगे। आपसी विरोध के बीच विरोधियों ने मारपीट शुरू कर दी। बताया गया कि काफिले में शामिल कई लोग घायल हो गए हैं। वहीं घटना को लेकर सरधना थाने में तहरीर देने की तैयारी है। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
इसके अलावा भाजपा किसान मोर्चा के नेता शनिवार को गांव दबथुआ पहुंचे तो रालोद समर्थकों ने विरोध करते हुए नारेबाजी कर दी। इस दौरान रालोद समर्थकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। पुलिस हर बिंंदु पर मामले की जांच कर रही है।
