Health

Coronavirus LIVE: बीते 24 घंटे में मिले 37,676 नए मरीज, 720 मरीजो ने गवाई अपनी जान

Coronavirus LIVE: देश में महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार थमने लगी है। लगातार हर रोज कोरोना के मामलों  उतार- चड़ाव देखने को मिल रहे हैंl  कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट जारी है। देश में बीते 24 घंटे में 37,676 नए मरीज मिले हैं और 720 लोगों की संक्रमण से जान चली गई है।

इससे एक दिन पहले यानी रविवार को 41,506 नए मरीज मिले और 895 की मौत हुई थी। कई राज्यों में अनलॉक प्रक्रिया जारी है। स्कूल-कॉलेज, शॉपिंग मॉल, दुकानें, बाजार, जिम और रेस्तरां को कोरोना के सावधानियो को ध्यान मे रखते हुए खोलने की इजाजत दी जा रही है।

Most Popular