महराजगंज-बिजली विभाग का rdss योजना का तार अपराधियों ने फुका

फरेंदा संवादाता राहुल चौबे की खास रिपोर्ट

महराजगंज: प्राप्त सूचना के अनुसार महराजगंज जनपद में पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड द्वारा जिले में rdss योजना के अंतर्गत नंगा तार को बदलकर केबल लगाया जा रहा है
मेसर्स अश्वनी ओझा निवासी फरेंदा को को ब्लॉक फरेंदा थाना फरेंदा के अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा विसंभरपुर गाँव विभाग द्वारा निर्गत किया गया था
अश्वनी ओझा ने वहा जिस दिन से काम करना शुरू किया था उसी दिन से विद्युत् चोरी करने वाले आततायियों द्वारा धमकी मिलनी शुरू हो गयी की हमारे गाँव में काम नहीं कर पाओगे प्रतिदिन कुछ लोगो द्वारा कार्य में बाधा उत्पन्न किया जा रहा था चार व्यक्तियों ने संयुक्त रूप सेअश्वनी ओझा के वर्कर रामप्रीत निवासी निरनाम पूर्वी एव जग्गू निवासी मधवापुर सभी थाना फरेंदा को धमकी दिया था की तुम लोगो को पेट्रोल डाल कर फुक दिया जाएगा !

अश्वनी ओझा द्वारा विभाग के गोदाम से 9-6-23 को 1000 मीटर केबल लाकर पिपरा विसंभरपुर गाँव में राम लौट पुत्र टाँसे के मकान से 50कदम पहले रखा गया ग्राम प्रधान के अनुसार रात के 1बजे केबल को फुक दिया गया जिससे लगभग 2लाख रूपये की सरकारी सम्पति जलकर खाक हो गयी कुछ लोग जानबूझ कर केबल लगने देना नहीं चाहते जिससे बिजली चोरी करने मेंआसानी हो थाने में तहरीर दिया गया है अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है!