Business

कोरोना कहर के चलते शेयर बाजार ने मारा उछाल, जाने कहां तक पहुंचा निफ्टी

कोरोना महामारी के बीच भारतीय शेयर बाजार ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। निफ्टी को 15 हजार से 16 हजार तक पहुंचने में 55 करोबारी दिन लगे। इस दौरान निफ्टी ने निवेशकों को आठ फीसदी का रिटर्न दिया। वहीं बीएसई का सेंसेक्स 54 हजार अंक के साथ रिकॉर्ड बनाता हुआ 53,823.36 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 245.60 अंकों की उछाल के साथ 16130.75 अंक पर पहुंच गया। गौरतलब है कि 1000 अंक तक पहुंचने में निफ्टी को काफी समय लगा। इस बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 1.55 प्रतिशत पर पहुंच कर रिकॉर्ड 16,130.75 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के तीस शेयरों में टाइटन का शेयर 3.89 प्रतिशत की तेजी के साथ सबसे आगे रहा।

वहीं बड़े शेयरों की बात करें तो टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया और एसबीआई के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले। इनमें पावर ग्रिड, मारुति,  एक्सिस बैंक, टाइटन, एम एंड एम, टीसीएस,  सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, डॉक्टर रेड्डी, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, इंफोसिस, आईटीसी, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एल एंड टी, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी और बजाज ऑटो भी मौजूद हैं।

Most Popular