Maharajganj

महराजगंज: मिठौरा ब्लाक के गांवों में मिट रहा है कुओं का अस्तित्व

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

सिन्दुरिया

महराजगंज: मिठौरा क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर बने कुओं का अस्तित्व मिट रहा है। कुओं को सुरक्षित करने के लिए खास पहल नहीं की जा रही है। क्षेत्र के महुअवा में नैमुल्लाह के दरवाजे मजार के उत्तर तरफ कुआं है जिसका दिवाल तोड़ कर लोग उठा ले जाई रहे हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं देना उचित समझा।ऐसे मुशरफ, श्याम लाल,उमर अली,मुराली अखिलेश ने खण्ड विकास अधिकारी से कुएं को संरक्षित करने की मांग की है।

Most Popular

To Top