Uttar Pradesh

संदिग्ध परिस्थितियों में वर्षीय युवती का अज्ञात शव मिला

सन्दीप मिश्रा

 

रायबरेली। संदिग्ध परिस्थितियों में 21 वर्षीय युवती का अज्ञात शव सलोन कोतवाली अंतर्गत धरई के कोडरी जंगल में मिला है।आशंका जताई जा रही है कि युवती की गला घोंटकर उसकी हत्या की गई।फिर शव को जंगल मे ले आकर फेका गया है।युवती ने सफेद कलर की शूट और गुलाबी कलर की सलवार पहन रखी है।खबर भेजे जाने तक शव की शिनाख्त नही हो सकी थी।थानाध्यक्ष सलोन पंकज त्रिपाठी ने बताया की युवती का शव कोडरी जंगल मे पाया गया है।शव की शिनाख्त नही हो पाई है।शव को फिलहाल पीएम के लिए भेज दिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।

Most Popular