अमेरिकी अंतरक्षियान कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक के रिचर्ड ब्रेनसन समेत छह लोग अंतरिक्ष की यात्रा करने जाएंगे. इन्हीं छह लोगों में भारतीय मूल की सिरिशा बांदला का नाम भी शामिल है. इनकी ये उड़ान 11 जुलाई को न्यू मैक्सिको से होगी. सिरिशा का काम रिसर्च से संबंधित होगा. इस यात्रा पर जाने वाले छह लोगों में दो महिलाएं हैं. सिरिशा के अलावा एक अन्य महिला बेश मोसिस है. कल्पना चावला के बाद सिरीशा बांदला ये उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी महिला हैं. बांदला VSS Unity के 6 अंतरिक्षयात्रियों में से एक है. बांदला बतौर रिसर्चर इस मिशन से जुड़ी हैं.
बता दें कि अमेज़न फ़ाउंडर जेफ़ बेज़ोस के स्पेस जाने से 9 दिन पहले अंतरिक्षयात्रियों का ये दल स्पेस जाएगा. बांदला ने ट्विटर पर ख़ुद ये ख़ुशख़बरी सभी को दी. Branson’s Company ने जेफ़ बेज़ोस को पछाड़ने के लिए बीते गुरुवार को इस मिशन की सूचना जारी की. इस मिशन में कंपनी के फ़ाउंडर, रिचर्ड ब्रैन्सन भी हिस्सा लेंगे. सिरिशा बांदला आंध्र प्रदेश के गुंटूर की रहने वाली हैं. सिरिशा बांदला भारतीय मूल की दूसरी ऐसी महिला होंगी जो अंतरिक्ष के सफर पर जा रही हैं. इससे पहले कल्पना चावला अंतरिक्ष में गई थीं और दुर्भाग्यवश स्पेस शटल कोलंबिया की दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी. सिरिशा बांदला ने वर्ष 2015 में वर्जिन को जॉइन किया था और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.