केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 45,951 नए मामले सामने आए हैं. ये आंकड़ा कल सामने आए आंकड़े से ज्यादा है. हालांकि एक्टिव केसलोएड घटकर 5,37,064 पर पहुंच गया है. वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 96.92% हो गया है. नए मामले सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,03,62,848 हो गई है. पिछले 24 घंटों के भीतर 817 नई मौतें हुई हैं, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 3,98,454 हो गई है. 60,729 नए डिस्चार्ज हुए हैं, जिसके बाद कुल डिस्चार्ज मामलों का आकड़ा 2,94,27,330 हो गया है. 2.34% पर पॉजिटिविटी रेट दर्ज किया गया है. ये लगातार 23 दिनों से 5% से कम पर है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.31 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 97 फीसदी है. एक्टिव केस 2 फीसदी से कम हैं.इसके अलावा दुनिया भर के आंकड़ों की बात करें तो कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 18.17 करोड़ हो गए, जबकि इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 39.3 लाख हो गई. जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *