चंडीगढ़/नई दिल्ली । पंजाब के असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों के साथ कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी हाईकमान से मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से सिद्धू ने कहा कि जो कुछ भी हाईकमान ने पार्टी के हित में पूछा उन्हें पूरी तरह से सजग कर दिया है। पंजाब के लोगों की आवाज हाईकमान तक पहुंचाने आया हूं और मेरा पक्ष है कि पंजाब के लोगों की वित्तीय ताकत जो टैक्स के रूप में सरकार को जाती है वो लोगों तक वापस जानी चाहिए ।
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब के सच और हक की आवाज मैंने हाई कमान को बुलंद आवाज में बताई है। पंजाब को जीताना है और हर पंजाब विरोधी ताकत को हराना है ।