Bollywood

BREAKING NEWS: छापेमारी में बरामद हुए ड्रग्स मामले मे फंसे, शाहरुख के बेटे को मिल सकती है राहत, आज कस्टडी बढ़ाने की मांग नहीं करेगी एनसीबी

Aryan Khan Arrested: मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में ड्रग्स मामले में आरोपी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर ड्रग्स के सेवन व खदीर-फरोख्त में शामिल होने का आरोप लगा है। शनिवार को क्रूज पर हुई छापेमारी में एनसीबी को मौके से 13 ग्राम कोकीन, पांच ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस व एमडीएमए की 22 गोलियां बरामद हुई थीं। एनसीबी ने यहां से आठ लोगों को हिरासत में लिया था।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आज राहत मिल सकती है। खबरों के मुताबिक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी आर्यन खान की  हिरासत की अवधि बढ़ाने की मांग नहीं करेंगे। उन्हें सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा, जिसके बाद आर्यन खान के वकील जमानत के लिए आवेदन करेंगे।

आर्यन खान को रविवार को एनसीबी ने अदालत में पेश किया था, जिसके बाद कोर्ट ने उसे एक दिन की हिरासत में भेज दिया था। पहले खबर थी कि एनसीबी ने आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को पांच अक्तूबर तक हिरासत में मांगा था। एनसीबी का कहना था कि उनके पास पर्याप्त सबूत हैं।

बाद में सामने आया कि एनसीबी सोमवार को तीनों को अदालत में पेश करके डिमांड बढ़ाने की मांग कर सकता है। लेकिन अब सामने आ रहा है कि एनसीबी आर्यन खान की हिरासत की अवधि नहीं बढ़ाएगा, उन्हें सीधे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। जहां से उन्हें जमानत मिल सकती है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top