नए निर्देश: ब्रिटेन में कोविशील्ड टीका लगवा चुके भारतीय लोगों को क्वारंटीन करने की बंदिशें खत्म होने के बाद भारत सरकार भी ब्रिटेन के नागरिकों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी कर सकती है। ब्रिटेन ने जिस तरह से अपना फैसला बदला है उसी तर्ज पर भारत सरकार भी अपने द्वारा लागू दिशा-निर्देशों में बदलाव कर सकती है।
भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा कि ब्रिटेन और भारत के बीच कोविशील्ड टीके को लेकर किया गया फैसला सराहनीय है। अब अगला कदम दोनों देशों के बीच लोगों के आवागमन को बढ़ाना है। ब्रिटेन के लोग भारत आने को बेकरार हैं।
एलेक्स ने कहा कि ब्रिटेन और भारत के बीच कोविशील्ड टीके को लेकर बृहस्पतिवार को हुआ फैसला सराहनीय है। भारतीय लोग अब बिना क्वारंटीन नियमों के ब्रिटेन में दाखिल हो सकते हैं। अगला कदम दोनों देशों के बीच लोगों के आवागमन को बढ़ाना है। व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े लोगों को अधिक रियायत दी जाएगी जिससे वे भारत आ सके। इसके लिए और विमान सेवा शुरू की जाएगी जिससे अधिक से अधिक लोग आसानी से भारत पहुंच सकें।
