Maharajganj

महाराजगंज: काफी समय से टूटी हुई पुलिया की रेलिंग बनवाने की मांग

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया

महाराजगंज: विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत मोहनापुर से पुलिस लाइन महराजगंज तक जाने वाली सड़क पर गाँव के पश्चिम तरफ नहर पर बने पुलिया की रेलिंग काफी समय से टूटी हुई है और यहाँ पर घुमावदार मोड़ होने के कारण कई बार आते जाते मोटरसाइकिल सवार गिर कर चोटिल हो चुके हैं। इस सड़क से कई विद्यालय वाहन भी आते-जाते हैं । पुलिया पर साइड में रेलिंग न होने से वाहन चालकों के मन में खतरे की आशंका बनी रहती है ।

ऐसे में क्षेत्र के अखिलेश रौनियार, संजय पाण्डेय, सन्तोष शर्मा, रामाश्रय, उमेश, जयप्रकाश, संजय कसौधन, पुण्डरीक मिश्रा आदि ने जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा से लिखित शिकायत करते हुए इस समस्या के त्वरित समाधान की माँग किया है ।

Most Popular

To Top