– पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सिंदुरिया पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
– एक लाख 50 हजार रुपये लेकर फर्जी वीजा देने का आरोप
सिंदुरिया
स्थानीय थाना क्षेत्र के परसा चक गोबरही निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर में दो लोगों के विरुद्ध विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। मामले में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। जिस क्रम में सिंदुरिया थाने में दो आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी, कुटरचना व गमन का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।


सिंदुरिया थाना परसाचक गोबरही निवासी मुस्ताक पुत्र रियासत पुत्र सुकूरुल्लाह 10 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक से दो लोगों के विरुद्ध आरोप लगाया था कि आरोपियों ने विदेश भेजने के नाम पर उससे एक लाख 50 हजार रुपए लेकर हमारे लड़के से सादे स्टैम्प पेपर पर पासपोर्ट नवीनीकरण के नाम पर हस्ताक्षर करवा एक फोटो लेकर अपना फोन पे और गुगल पे पैसा मंगवा लिए। इसके बाद लड़के को लखनऊ बुलाया और इधर उधर घुमाते रहे। तथा मेडिकल वगैरह करवाया उसके बाद बीजा की कापी दिया और घर भेज दिया कहा कि तीन सप्ताह में आप का उड़ान करवा दूंगा।

घर आने के बाद जब नाजिम द्वारा दिए बीजा की जांच कराएं तों बीजा फर्जी निकला। फोन के माध्यम से जब नाजिम से सम्पर्क किया गया तो लोग हीलाहवाली करने लगे और कहने लगे कि खर्च काटकर आपका पैसा वापस कर देंगे। लेकिन नहीं पैसा वापस किए और नहीं कागज वापस कर रहे हैं। पता करने पर पता चला कि यह जालसाजी का काम ही करते हैं। इन दोनों के विरुद्ध अप्रैल में टाण्डा कोतवाली अम्बेडकर नगर में भी धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है।


इस क्रम में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सिंदुरिया पुलिस नाजिम पुत्र ईशा व अबरार पुत्र मुन्ना निवासी लक्ष्मीपुर टोला नारायणपुर थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर के विरुद्ध धोखाधड़ी, कूटरचना व धन गमन का मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा के अनुसार पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
——————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *