Health

जीका वायरस से अब तक कुल 44 लोग हुए संक्रमित ,तीन और नए मामले दर्ज

केरल: तिरुअनंतपुरम नगर निगम ने गतिविधियों को तेज कर दिया है, कोरोना महामारी के बीच ही केरल में जीका वायरस ने चिंता बढ़ा दी है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के कार्यालय ने बताया, केरल में तीन और लोगों में जीका वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है।

जिला प्रशासन भी इसका हिस्सा होगा और सभी विभागों का समन्वय करेगा। इससे पहले जॉर्ज ने कहा था कि प्रभावित इलाकों में बीमारी के खिलाफ मच्छरों के लिए फॉगिंग जैसी गतिविधियां तेज की जाएंगी। अगले 7 दिन के लिए फॉगिंग करेंगे। मंत्री ने कहा था, हमने एक सूक्ष्म योजना विकसित की है और रेक्टर नियंत्रण गतिविधियों को तेज करने और फॉगिंग करने का निर्णय लिया है।

बता दें, की केरल में जीका वायरस का पहला मामला 9 जुलाई को आया था।

Most Popular