National

वनटांगिया समुदाय के बीच अन्न महोत्सव का आयोजन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 अगस्त को वनटांगिया समुदाय के बीच अन्न महोत्सव मनाएंगे।  अन्न महोत्सव के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वनटांगिया गांव जंगल तिनकोनिया नंबर तीन के दो लाभार्थियों से आनलाइन संवाद भी कर सकते हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री भी यहां कुछ लाभार्थियों को अपने हाथ से अनाज एवं झोला वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री से आनलाइन संवाद के लिए वनटांगिया गांव के लाभार्थी नरसिंह एवं दीपमाला का चयन किया गया है।

गौरतलब है कि इन गांवों का इतिहास 100 साल से भी अधिक पुराना है। वनटांगिया समुदाय के लोगों की नजर में मुख्यमंत्री योगी की अलग छवि है। वे खुलकर कहते हैं कि उन्हें जो भी मिला है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कारण मिला है। अब गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत गुरुवार को जिले की प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर राशन वितरित किया जाएगा। राशन वितरण के लिए राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए झोले में जनप्रतिनिधियों की ओर से राशन दिया जाएगा। हर दुकान पर कम से कम 100 लाभार्थियों को पांच अगस्त को राशन मिलेगा। जिले में कोटे की 1895 दुकानें हैं।

Most Popular