देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार कम हुई है, जबकि दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। राहत की बात यह है कि नए मरीजों का आंकड़ा आठ दिन से 50 हजार से कम बना हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी की देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44,111 नए मरीज मिले हैं और 738 की संक्रमण से जान चली गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,05,02,362 हो गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 96.97 फीसदी हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 738 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या कुल बढ़कर 4,01,050 हो गई। इससे एक दिन पहले यानी कि शुक्रवार को देश में कोरोना 46, 000 से ज्यादा नए मामले सामने आए और 853 मरीजों की मौत हुई।