गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई के वायरल वीडियो केस में यूपी पुलिस ने ट्विटर इंडिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में अब पुलिस की तरफ से भेजे गए नोटिस को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट से ट्विटर इंडिया को बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को अंतरिम राहत दी. साथ ही गाजियाबाद पुलिस को किसी तरह के कड़े कदम ना उठाने के निर्देश दिए हैं. गुरुवार को कर्नाटक हाईकोर्ट से ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को राहत मिली है. हाईकोर्ट ने ट्विटर इंडिया के एमडी के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट ने कहा कि अगर पुलिस उनसे पूछताछ करना चाहती है तो वर्चुअल मोड में पूछताछ करना होगा.
ट्विटर इंडिया के एमडी के वकील ने ये भी कहा कि मनीष माहेश्वरी कंपनी के एक कर्मचारी हैं, उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. मनीष माहेश्वरी के वकील का पक्ष सुनने के बाद कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा कि हम गाजियाबाद पुलिस को निर्देश देते हैं कि फिलहाल माहेश्वरी के खिलाफ कोई सख्त कदम ना उठाया जाए. अगर गाजियाबाद पुलिस जांच में ट्विटर एमडी से पूछताछ करना चाहती है तो वह वर्चुअली ऐसा कर सकती है.गाजियाबाद पुलिस ने उन्हें लोनी में एक बुजुर्ग की जबरन दाढ़ी काटने और पिटाई करने के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुए वीडियो को लेकर नोटिस भेजा था. इससे पहले, यूपी की गाजियाबाद पुलिस की तरफ से सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत भेजे गए नोटिस के खिलाफ ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वर की याचिका पर कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान मनीष माहेश्वरी के वकील ने हाईकोर्ट से कहा कि वह संगठन का एक कर्मचारी हैं और उनका अपराध से कोई लेना देना नहीं है.अराधना मौर्या