सक्रिय मामलों की संख्या घटकर पांच लाख से कम हो गई111 दिनों बाद मिले सबसे कम 34,703 नए मरीज, रिकवरी रेट बढ़कर 97.17 प्रतिशत हुआ

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी समाप्त होने के कगार पर है लेकिन तीसरी लहर की संभावना ने स्वास्थ्य मंत्रालय और सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के दैनिक मामलों में कमी के बाद से अब देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो दई है। कुछ राज्यों में अभी भी सख्ती जारी है लेकिन कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां अनलॉक के तहत स्कूल, जिम, शैक्षणिक संस्थान, शॉपिंग मॉल और बाजार खुलने लगे हैं। 111 दिनों में कोरोना वायरस के 34 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है और सक्रिय मामलों की संख्या घटकर पांच लाख से कम हो गई है।

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस की वजह से 553 मरीजों की जान गई। इस दौरान 51864 मरीजों ने कोरोना को मात दी और अपने घर वापस लौटे।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने जानकारी दी कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,47,424 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 42,14,24,881 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Total cases: 3,06,19,932
Total recoveries: 2,97,52,294
Active cases: 4,64,357
Death toll: 4,03,281
Total Vaccination: 35,75,53,612

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *