प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 9 अगस्त 2021 को किसानों को 9वीं किस्त जारी की जाएगी. MyGovIndia के ट्विटर हैंडल पर दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत नवीं किस्त को 9 अगस्त 2021 दोपहर साढ़े 12 बजे जारी करेंगे. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त 14 मई 2021 को जारी की गई थी.
इस योजना के तहत लाभार्थी 8वीं किस्त के लिए बेनिफीशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. यह लिस्ट pmkisan.gov.in पोर्टल पर अपलोड हो जाती है, जिसमें कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लाभ पाने वाले किसानों के नाम शामिल करता है. अगर आपने इस योजना का फायदा लेने के लिए आवेदन किया है और अपना नाम लाभार्थियों की सूची में देखना चाहते हैं तो आपके लिए सरकार ने अब यह सुविधा ऑनलाइन भी मुहैया करा दी है.
