वाराणसी में रोपवे: यातायात की संजीवनी के रूप में तैयार हुई रोपवे परियोजना अब धरातल पर उतरने को तैयार हो गई है। कैंट से गोदौलिया के बीच यूपी के सबसे बड़े रोपवे का तोहफा जल्द ही वाराणसी को मिलेगा। दुनिया भर से धर्म नगरी काशी आने वाले सैलानियों को रोपवे के सफर से शहर भ्रमण कराने की योजना का फाइनल ड्राफ्ट शासन को भेज दिया गया है। वैपकॉस कंपनी के सर्वे के आधार पर तैयार फिजिबिलिटी रिपोर्ट शुक्रवार को शासन को भेज दिया गया है।
रोप-वे का फाइनल ड्राफ्ट वीडीए में पहुंचने के बाद इसे प्रदेश सरकार के शहरी आवास विभाग की संस्तुति के बाद केंद्र सरकार की डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमी में भेजा जाएगा और वहां से सहमति के बाद इस परियोजना पर काम शुरू किया जाएगा।
कुल चार स्टेशनों वाले रोप-वे में 221 ट्रालियां होंगी। प्रत्येक ट्राली में 10 व्यक्ति बैठकर यात्रा करेंगे। हर स्टेशन पर डेढ़ मिनट में यात्रियों को ट्राली मिल सकेगी। यानि कि हर समय 2210 यात्री हवा में रहेंगे और प्रत्येक डेढ़ मिनट पर एक ट्रॉली यात्रियों से खाली हो जाया करेगी। बता दें कि रोपवे परियोजना पर आने वाले खर्च पर केंद्र और राज्य सरकार के बीच सहमति बन चुकी है। इसमें 80 फीसदी अंशदान केंद्र सरकार का और 20 फीसदी राज्य सरकार का होगा। उम्मीद है कि नवंबर में इसका टेंडर भी हो।
और जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे…👇
