महराजगंज: एक बार फिर महराजगंज महोत्सव का आगाज होने जा रहा है। अगले महीने यानी कि अक्टूबर माह के तीन दिन बेहद खुशनुमा रहने वाला है। संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जानिए एरा न्यूज पर पूरी खबर
जनपद में महराजगंज महोत्सव का अगले महीने के शुरुआती 1, 2 और 3 अक्तूबर को आगाज होने जा रहा है। यह तीन दिन जनपद के लिए बेहद खुशनुमा रहने वाला है। जिसको लेकर जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला पर्यटन और संस्कृति परिषद (Council of Tourism and Culture) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई है।
बैठक में महराजगंज महोत्सव के आयोजन के संदर्भ में स्थल निर्धारण, विभिन्न कार्यक्रमो के निर्धारण, विभागीय स्टॉल, शिल्पग्राम, स्थानीय कलाकारों के चयन सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सुरक्षा मानकों का कड़ाई से अनुपालन करवाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि विद्युत, अग्नि सुरक्षा, पंडाल, मंच आदि के संदर्भ संबंधित विभाग निर्धारित मानकों के अनुसार जांच के उपरांत ही अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करें।