बहराइच ब्यूरो
बाबू खान की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश
बहराइच से सीतापुर जा रही रोडवेज रमवापुर खुर्द पेट्रोल टंकी के पास रोडवेज यूपी 32 टी 6746 ने 26 वर्षीय युवक को रौंदा मौके पर हुई मौत। घटना हरदी थाना क्षेत्र रमवापुर खुर्द कहां है । आपको बता दें परिवहन निगम सीतापुर डिपो बहराइच से सीतापुर जा रही थी तभी एक युवक सिपाही लाल राव पुत्र तेजकरण राव उम्र 26 वर्ष निवासी गदामार खुर्द प्लैटिना गाड़ी से अपने घर को जा रहा था तभी बस ड्राइवर की लापरवाही से रमवापुर खुर्द पेट्रोल पंप के पास भीषण एक्सीडेंट हो गया जिसे सिपाही लाल राव पुत्र तेजकरण राव की मौके पर मौत हो गई । सूचना मिलते ही हरदी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर रोडवेज को कब्जे में ले लिया है