कोरोना के कारण भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से शुरू होने से जा रही लिमिटेड ओवर सीरीज में आया बड़ा बदलाव। नए कार्यक्रम के तहत शिखर धवन की अगुवाई में भारत श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत अब 18 जुलाई से करेगा, जबकि टी-20 सीरीज 29 जुलाई तक खत्म होगी। हालांकि इससे पहले ये छह मैच 13 जुलाई से 25 जुलाई तक खेले जाने थे। बता दें कि श्रीलंकाई कैंप में कोरोना के कुछ मामले सामने आने के बाद यह बदलाव किया गया है।
बता दें कि पहले श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा एनालिस्ट जीटी निरोशन ब्रिटेन से लौटने के बाद कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। वो नाम था सैंडुन वीराक्कोडी का, वो भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वह 15 सीनियर खिलाड़ियों के साथ थे जो सिनामन ग्रांड होटल में रह रहे हैं।
इस बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह ने श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष शम्मी शिराज सिल्वा से बात की और उनके बायो-बबल में वायरस के उल्लंघन पर चिंता जाहिर की है। श्रीलंकाई बोर्ड के पास दो ही विकल्प थे- या तो एकदिवसीय मैचों के लिए एक नई टीम बनानी होगी, या कुछ दिनों के लिए श्रृंखला को स्थगित करना होगा।