उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में हिंसा के बाद तेज़ हुई राजनीतिक सरगर्मियां, इन नेताओं ने साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में हिंसा की घटनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर विपक्ष ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। जिसकी शुरुआत बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया कि राज्य में कानून का शासन नहीं बल्कि ‘जंगलराज’ चल रहा है। वहीं काग्रेस भी इसमें पीछे नहीं है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, “यूपी में ‘हिंसा’ का नाम बदलकर ‘मास्टरस्ट्रोक’ रख दिया गया है।”

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने भी ट्वीट कर आरोप लगाया, “सरकार वही। व्यवहार वही।” वाड्रा ने इसके साथ एक वीडियो साझा करते हुए लिखा था, “कुछ सालों पहले एक बलात्कार पीड़िता ने भाजपा विधायक के खिलाफ आवाज उठाई थी, उसे और उसके परिवार को मारने की कोशिश की गईवहीं इन राजनीतिक सरगर्मियों के बीच ब्लाक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान हिंसा भड़काने के मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। इस मामले में सीओ के साथ थाना प्रभारी और तीन सब इंस्पेक्टर पर गाज गिराई है मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को टीम-09 के साथ समीक्षा बैठक में गुरुवार को ब्लाक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान जिलों में हिंसा पर रिपोर्ट तलब की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *