कोयले की कमी, ईंधनों के बढ़े हुए दाम और महामारी के बाद बढ़ रही औद्योगिक मांग की वजह से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन में बिजली संकट बहुत बढ़ गया है। इसका असर अन्य देशों पर भी पड़ेगा। दरअसल, ग्लोबल ऊर्जा संकट के बीच अब सर्दी का मौसम शुरु हो चुका है। चीन में भी ठंड बढ़ गई है।
इन सबके बीच पावर प्लांट्स कोयले की जमाखोरी में लग गए हैं। जिसकी वजह से कोयले के दामों में रिकॉर्ड उछाल आ गया है। ठण्ड का मौसम शुरू होने के साथ घरों और दफ्तरों को गर्म रखने के लिए बिजली की मांग में काफी बढ़ोतरी हो जाती है, यह हर साल का सिलसिला है। इस बार चूंकि कोयले का संकट है, सो बिजली सप्लाई पर गहरा असर पड़ने की संभावना है।
