Uttar Pradesh

अमेठी: दो महीने में दूसरी कार्रवाई, विजिलेंस की टीम ने लेखा परीक्षा अधिकारी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

अमेठी:  दो महीने के भीतर अमेठी जिले में विजिलेंस टीम की दूसरी बड़ी कार्रवाई  से हड़कंप मच गया। अमेठी जिले का एक और अधिकारी  को विजिलेंस टीम ने बुधवार को अमेठी जिले में जिला लेखा परीक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

अयोध्या की विजिलेंस टीम ने लेखा परीक्षा अधिकारी को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर, उनसे अमेठी की गौरीगंज कोतवाली में पूछताछ चल रही है। इसके पहले , 17 जून को डीपीआरओ श्रेया मिश्रा को भी विजिलेंस टीम ने 30 हजार रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था।

दो माह में दूसरे अधिकारी के ट्रैप होने से हड़कंप मच गया। विजिलेंस की टीम दोपहर 12 बजे अमेठी पहुंची थी और अफसर को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

Most Popular