Uttar Pradesh

BREAKING NEWS: तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला, सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने की घटना से अमित पाठक पर गाज गिरी

यूपी: उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी हैl उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें गाजियाबाद के पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात अमित पाठक को यहां से हटाकर पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। उनके स्थान पर मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को गाजियाबाद भेजा गया है। इसी प्रकार एटीएस में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात बबलू कुमार को मुरादाबाद का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

बताया जा रहा है कि बसपा सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता द्वारा सोमवार को दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने की घटना की वजह से अमित पाठक पर गाज गिरी है। पीड़िता ने वाराणसी में एसएसपी रहते हुए अमित पाठक पर सुनवाई न करने का आरोप लगाते हुए आत्मदाह का प्रयास किया था।

बताया जा रहा है कि बसपा सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता द्वारा सोमवार को दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने की घटना की वजह से अमित पाठक पर गाज गिरी है।

Most Popular