✍️विकास शुक्ला
बीकापुर अयोध्या
पशुओं के लिए चारा लेने गई युवती के साथ युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला
अयोध्या: शनिवार सुबह पशुओं के लिए चारा लेने गांव के समीप खेत में गई करीब 18 वर्षीय युवती के साथ ग्राम पंचायत के ही निवासी युवक द्वारा गन्ने के खेत में जबरन दुष्कर्म किए जाने मारने पीटने एवं धमकी देने के आरोप में कोतवाली पुलिस द्वारा पीड़ित युवती की मां की तहरीर पर शनिवार देर शाम आरोपी युवक धर्मेंद्र यादव के विरुद्ध धारा 376, 323, 504, 506 आईपीसी एवं दलित एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कोतवाली अंतर्गत मोतीगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव का मामला। घटना के बाद पीड़ित युवती के साथ उसकी मां और परिजन सुबह से लेकर शाम तक मोतीगंज पुलिस चौकी, कोतवाली का चक्कर लगाते रहे। पुलिस चौकी और कोतवाली में सुनवाई ना होने पर आखिर में शाम को पुलिस क्षेत्राधिकारी यहां पहुंच कर की गई शिकायत।
उसके बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस द्वारा मामले में रिपोर्ट दर्ज करके कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम तलाश करने में जुटी हुई है।
