✍️ विकास शुक्ला
बीकापुर_अयोध्या
स्वास्थ विभाग द्वारा शुरू किया गया है दस्तक अभियान12 से 25 जुलाई तक चलेगा अभियान।
स्वास्थ विभाग द्वारा 12 से 25 जुलाई तक चलाए जा रहे दस्तक अभियान के तहत फ्रंटलाइन वर्करों द्वारा लोगों के घर घर पहुंच कर संचारी रोगों मच्छर जनित बीमारियों के अलावा अन्य बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी देव प्रकाश वर्मा ने बताया कि विकासखड क्षेत्र में फ्रंट लाइन पर तैनात कुल 179 आशा कार्यकत्रियों के अलावा उनके साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं आंगनबाड़ी सहायिका को दस्तक अभियान की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है 12 जुलाई से 25 जुलाई तक आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की गठित की गई टीम घर घर पहुंच कर दस्तक देंगी। तथा लोगों को डेंगू, मलेरिया, दिमागी बुखार सहित अन्य मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक करेंगी। तथा मच्छर पनपने वाले स्रोतों को नष्ट करने के लिए उपाय बताएंगी। बताया कि घर में गमले, कूलर सहित अन्य संभावित जगहों पर काफी समय तक पानी जमा नहीं होने देना है। जिससे डेंगू के मच्छर पनपने का खतरा कम हो सके। 1 सप्ताह के भीतर कूलर का पानी बदल देना चाहिए। फ्रिज के ट्रे में भी पानी की निकासी कर देना चाहिए। जिससे मच्छर न पनपने पाएं। एंटी लारवा का छिड़काव भी किया जाना चाहिए। दस्तक अभियान के तहत आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों द्वारा क्षय रोग, फाइलेरिया, बुखार, कोविड के लक्षण वाले मरीजों के अलावा कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित करके उनकी सूची भी तैयार की जाएगी। तथा लक्षण वाले मरीजों की जांच कराई जाएगी। जिससे समय पर जांच और दवा उपचार होने से बीमारी से राहत मिल सके। बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के अलावा नगर पंचायत क्षेत्र में भी दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा अभियान की सफलता के लिए क्रास चेकिंग भी की जा रही है। किए गए कार्य की मानिटरिंग भी की जा रही है।