कॉप-26: 31 अक्तूबर से 12 नवंबर तक ब्रिटेन के ग्लासगो में जलवायु परिवर्तन पर होने वाले संयुक्त राष्ट्र के कॉप26 सम्मेलन में दुनिया के 120 देशों के शासन प्रमुख या उनके प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता ब्रिटेन और इटली करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी कॉप-26 में शामिल होने रविवार को यानि आज ब्रिटेन रवाना होगे। भारत का जोर कार्बन उत्सर्जन घटाने पर रहेगा। मोदी यहां यूनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क कन्वेन्शन ऑन क्लाइमेट चेंज पर वर्ल्ड लीडर समिट में हिस्सा लेंगे।
पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र महासभा की वर्चुअल उच्चस्तरीय बैठक में कहा था कि, बायो फ्यूल, टिकाऊ परिवहन, ई वाहन, वन क्षेत्र को बढ़ावा देने जैसे कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, हमने 2016 तक अपना कार्बन उत्सर्जन 24 प्रतिशत घटा दिया है। ये 2020 के हमारे लक्ष्य के अनुरूप है। 2030 तक के लिए हमारा लक्ष्य और भी महत्वाकांक्षी है। भारतीय जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि भारत कुल कार्बन उत्सर्जन स्तर 4.5 प्रतिशत तक लाने पर कायम है।
