International

BREAKING NEWS: वियतनाम ने भारत में खोला पहला दूतावास, जानें इसके बारे में

वियतनाम ने बेंगलुरु में अपना पहला वाणिज्य दूतावास खोला है और एन एस श्रीनिवास मूर्ति को अपना मानद वाणिज्य दूत नियुक्त किया है। भारत में वियतनाम के राजदूत फान सान चाउ ने कहा कि इस वाणिज्य दूतावास के कारण दोनों देशों के बीच निवेश संबंधों में सुधार आएगा जो ऐतिहासिक रूप से आपस में मित्र हैं।

इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि हमने पिछले महीने बेंगलुरु के लिए वियतनाम के मानद वाणिज्य दूत के रूप में श्रीनिवास मूर्ति की नियुक्ति का ऐलान किया था। वह भारत के किसी राज्य के लिए हमारे पहले तथा दुनिया में हमारे 19वें मानद वाणिज्य दूत हैं।

Most Popular