Politics

यूपी: सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे के नामांकन के दौरान हुई अभद्रता मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वाराणसी: सियासी गलियारे में यूपी चुनाव की वजह से हलचल काफी तेज हो गई है। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के साथ वाराणसी में नामांकन के दौरान कचहरी परिसर में अभद्रता मामले में कैंट पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

वायरल वीडियो में ओमप्रकाश राजभर के साथ दुर्व्यवहार व अभद्रता करने वाले लोगों की पहचान कमिश्नरेट पुलिस की ओर से कराई जा रही है। इस घटना को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भी आड़े हाथों लिया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सोमवार को अपने बेटे अरविंद राजभर के नामांकन को लेकर कचहरी परिसर गए थे।

आरोप है कि नामांकन कक्ष की ओर घुसते ही चार से पांच की संख्या में कुछ युवक जो काला कोट पहने हुए थे, गाली गलौज की और धक्का मुक्की करने की कोशिश की। इस दौरान जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए। ओपी राजभर का आरोप है कि यह सब भाजपा के इशारे पर किया गया। कैंट इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह के अनुसार अज्ञात लोगों पर अभद्रता मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। वायरल वीडियो की जांच भी कराई जा रही है।

Most Popular