Health

देश में कोरोना अपडेट: देश में बीते 24 घंटे में मिले 2.09 लाख नए मरीज, एक ही दिन में 959 लोगों ने गवाई जान

कोरोना अपडेट: कोरोना वायरस ने देशभर में एक बार फिर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। रोजाना हजारों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं।  देश में कोरोना महामारी का संकट लगातार बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमण की रफ्तार में कभी कमी तो कभी तेजी देखी जा रही है। भारत संक्रमितों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में अभी कुल 7.3 करोड़ से ज्यादा मामले हैं।

देश में महामारी की मौजूदा स्थिति देखी जाए तो अब भी रोजाना दो लाख से ऊपर मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इस सप्ताह के आंकड़े देखें तो कुछ राहत देखने को मिली है, क्योंकि कोरोना मरीजों की संख्या में 19 फीसदी तक की कमी देखी गई है लेकिन मृतकों के आंकड़ों में 41 फीसदी का इजाफा हुआ है।

देश में कोरोना मृतकों की संख्या ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटों में 959 लोगों की मौत हो गई है जो कि चिंताजनक है। वहीं इस दौरान 2.09 लाख ( 2,09,918) मरीज संक्रमित भी हुए। इस दौरान 2,62,628 लोग स्वस्थ भी हो गए।

कुल मामले: 4,13,02,440
सक्रिय मामले: 18,31,268
कुल रिकवरी: 3,89,76,122
कुल मौतें: 4,95,050
कुल वैक्सीनेशन: 1,66,03,96,227

Most Popular