त्योहारों के सीजन में महंगाई ने आम आदमी को बुरी तरह पस्त कर दिया है. रसोई गैस, सरसों के ऑयल के बाद अब टमाटर और प्याज की ऊंची कीमतों ने किचन का बजट बिगाड़ दिया है. देश में प्याज की खुदरा कीमतें औसतन 50-60 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. वहीं, टमाटर की खुदरा कीमतें देश के भिन्न-भिन्न शहरों में 70 से 80 रुपए प्रति किलो हो गई हैं. पिछले एक हफ्ते में टमाटर की खुदरा कीमतें लगभग दोगुनी और प्याज की कीमतों में प्रति किलोग्राम पांच से 10 रुपए का वृद्धि हुआ है. टमाटर के दाम तो पिछले एक महीने में 150 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं.
टमाटर और प्याज की कीमतों में आई बड़ी तेजी की वजह ईंधन की आसमान छूती कीमतें और महाराष्ट्र और कर्नाटक में भारी बरसात के कारण फसल को हुआ नुकसान है. सब्जियों के कार्य बढऩे से आने वाले त्योहारी सीजन में खरीदारी पर प्रभाव पड़ सकता है. महाराष्ट्र और कर्नाटक से टमाटर की नयी फसल को आने में अभी देर है. ऐसे में महंगे टमाटर से राहत मिलता नहीं दिख रहा है.
