रेलवे फाटक बंद रहने से व्यापार मंडल ने रेल मंत्री को सौपा ज्ञापन

रेलवे फाटक बंद रहने से व्यापार मंडल ने रेल मंत्री को सौपा ज्ञापन



सन्दीप मिश्रा





रायबरेली–उ०प्र० उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आशीष द्विवेदी द्वारा स्थानीय नागरिकों के साथ भारतीय रेल मंत्री को संबोधित मांगपत्र स्टेशन अधीक्षक राकेश कुमार को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से व्यापारी नेता व स्थानीय नागरिकों ने लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर स्थित फाटक संख्या 148spl को स्थायी रूप से बंद न किये जाने की मांग की।
स्टेशन अधीक्षक राकेश कुमार ने प्रतिनिधि मंडल की समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का आश्वाशन दिया।

व्यापारी नेता आशीष द्विवेदी ने बताया कि एन एच 24 B (लखनऊ-रायबरेली रोड) स्थित रायबरेली-वाराणसी रेल मार्ग पर प्रयोग किये जा रहे फाटक  नं० 148Spl को स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है जबकि उक्त आबादी क्षेत्र (सर्वोदय नगर, घसियारी मंडी, अम्बेडकर नगर, शक्ति नगर, छोटा घोसियाना, बड़ा घोसियाना, मालिक मऊ आइमा) आदि के लगभग दस हज़ार से अधिक परिवार उक्त रेलवे फाटक के बंद होने से प्रभावित हो रहे हैं। जबकि सर्वोदय नगर व घसियारी मंडी क्षेत्र का उक्त फाटक ही एक मात्र मुख्य मार्ग है।
उन्होंने कहा कि फाटक बंद होने से आमजन के साथ-साथ स्कूल जाने वाले बच्चो को लगभग 02 किलो मीटर का अतिरिक्त मार्ग तय करना पड़ता है जो कि रेलवे ओवर ब्रिज व  राजमार्ग होने के कारण सड़क दुर्घटना के जोखिम से भरा है। जब कि सारस होटल चौराहा पूर्व से ही दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र है।
श्री द्विवेदी ने के कहा कि पूर्व से प्रस्तावित भूमिगत पथ व पुल पर चढ़ने हेतु सिढ़ियां का निर्माण लगभग 7 से 8 वर्ष व्यतीत हो चुकने के बावजूद निर्मित नही किया गया है।  ऐसे में रेलवे फाटक का बंद किया जाना, उक्त आबादी क्षेत्र की जनता के साथ रेलवे द्वारा किया जा रहा अन्याय है।
व्यापारी नेता आशीष द्विवेदी, सभासद फूल चंद्र पटेल, प्रमोद सिंह, आदि ने जनहित को ध्यान में रखते हुवे एन एच 24 B (लखनऊ-रायबरेली रोड) स्थित रायबरेली-वाराणसी रेल मार्ग पर प्रयोग किये जा रहे फाटक  नं० 148Spl को भूमिगत मार्ग का निर्माण न किये जाने तक सुचार रूप से संचालित रखने की मांग की। इस अवसर पर सतीश सिंह, अली मियां, सतेंद्र सिंह, आशुतोष दुबे, आदि भारी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *